बिजनौर, अगस्त 6 -- बिजनौर। शहर कोतवाली क्षेत्र के बाईपास चक्कर रोड पर तेज बारिश के दौरान सड़क पर बड़ा पेड़ गिर गया जो यातायात में बाधा बन रहा था। सूचना के दो घंटे बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची तब ट्रैफिक उपनिरीक्षक रवि नैन ने खुद कुल्हाड़ी उठाकर पेड़ को काटा और रास्ता साफ किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस की मानवीय संवेदना मानते हुए सराहा जा रहा है। हालांकि, हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मंगलवार सुबह करीब चार बजे बिजनौर बाईपास (चक्कर रोड) पर तेज बारिश के दौरान बड़ा पेड़ गिर गया। पेड़ की वजह से वाहनों की लाइन लग गई। वन विभाग को सूचना दी गई, लेकिन सूचना के दो घंटे बाद भी कोई नहीं पहुंचा। भारी वाहनों के आने से जाम की स्थिति और खराब हो गई। स्थिति को गंभीरता से समझते हुए मौके पर मौजूद यातायात...