बिजनौर, दिसम्बर 7 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में रोडवेज के पास स्थित बसपा कार्यालय परिसर में रविवार की सुबह मारुति वैन में सिलेंडर से गैस भरते समय अचानक आग लग गई। देखते ही देखते वैन धू धूकर जलने लगी। जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई। धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। शहर कोतवाली क्षेत्र में रोडवेज के पास स्थित बसपा कार्यालय परिसर में रोजाना काफी गाड़िया खड़ी रहती है। रविवार की सुबह कार्यालय परिसर में मारुति वैन को खड़ी कर गैस सिलेंडर से गैस भर रहा था कि अचानक आग लग गई औ वैन धू धूकर जलने लगी। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक वैन स्वामी ने मौके से गैस सिलेंडर हटा दिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हालांकि आग से वैन पूरी तरह ...