बिजनौर, अगस्त 20 -- बिजनौर। स्योहारा थानाक्षेत्र के गांव मेवा नवादा की 35 वर्षीय महिला प्रधान राहिल परवीन पत्नी इशरत का शव फांसी के फंदे पर घर की खिड़की पर लटका मिल से सनसनी फैल गई। महिला प्रधान का शव सबसे पहले उसके बेटे अमान देखा तो उसकी चीख निकल गई। दौड़कर अन्य परिजन व आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। फिलहाल पुलिस प्रधान के पति इशरत से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार महिला प्रधान के शव के गले में दुपट्टे का फंदा मिला है, जो घर की खिड़की से बंधा था। शव के घुटने मुड़े हुए थे और जमीन से छू रहे थे। जांच पड़ताल और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह आत्महत्या है या हत्या।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...