बिजनौर, सितम्बर 21 -- शनिवार देर रात बिजनौर-मंडावर रोड पर बदमाशों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से मैनेजर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल की पत्नी ने दो नामजाज सहित तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार थाना मंडावर क्षेत्र के गांव रतनपुर रियाय निवासी योगेंद्र शर्मा पेट्रोल पंप पर मैनेजर हैं। शनिवार देर रात वह पंप मालिक को बिजनौर छोड़कर स्कूटी से घर वापस लौट रहे थे। एमडी पब्लिक स्कूल के निकट पीछे से आए तीन नकाबपोश बुलेट सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए। फायरिंग में योगेंद्र के पेट में गोली लगी, जिससे वह गंभीर हालत में गिर पड़े। आसपास के लोग उन्हें तत्काल अस्पताल ले गए, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें मेरठ रेफर कर दिया। घायल मैन...