बिजनौर, नवम्बर 20 -- एसपी अभिषेक झा ने स्योहारा थाना प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र सिंह को पीड़ित से रुपए लेने के गंभीर आरोप में निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई सीओ धामपुर की जांच रिपोर्ट के आधार पर की है। जानकारी के मुताबिक, 15 नवंबर को स्योहारा के ग्राम महुपुरा निवासी बलकरण सिंह अपने पुत्र से हुए विवाद की शिकायत लेकर स्योहारा थाने पहुंचे थे। आरोप है कि शिकायत दर्ज कराने पहुंचे पीड़ित से थाने में ही तैनात पुलिसकर्मियों ने रुपए ले लिए। मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों तक पहुंचने के बाद सीओ धामपुर स्तर से प्रारंभिक जांच कराई गई, जिसमें आरोप सही पाए गए। जांच रिपोर्ट सामने आने पर एसपी अभिषेक झा ने तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया। वहीं, स्योहारा थाने की कमान हल्दौर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार को सौंपी गई है। उधर ला...