बिजनौर, अक्टूबर 1 -- बिजनौर। नजीबाबाद की सुहावाला रेंज के गांव त्योबपुर में मंगलवार रात एक गुलदार वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया। विभाग ने दो दिन पूर्व गांव त्योबपुर में ढेला मार्ग पर सुधीर कुमार के गन्ने के खेत में पिंजरा लगाया था। बुधवार को दिन निकलते ही पिंजरे में गुलदार फंसने की सूचना मिलने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। वन कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने बताया कि गुलदार पिछले कई दिनों से गांव के आसपास ही देखा जा रहा था और सड़क पर भी आकर बैठ जाता था। इस पर ग्रामीणों ने बढ़ापुर वन विभाग से संपर्क कर गुलदार पकड़वाने की मांग की थी। इस पर पिंजरा लगवाया गया था। गुलदार पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...