बिजनौर, अक्टूबर 14 -- गांव के समीप लगाए गए पिंजरे में गुलदार कैद हो गया। गुलदार के पकड़े जाने से ग्रामीणों द्वारा राहत महसूस की जा रही है। ग्रामीणों द्वारा मंगलवार को सुबह वन विभाग को पिंजड़े में गुलदार के कैद होने सम्बन्धी जानकारी दी गई। वन दरोगा सुनील राजौरा की अगुआई में मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को कब्जे में लिया। वनकर्मियों ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से आवश्यक जानकारी हासिल की तथा पिंजरे में कैद गुलदार को लेकर रवाना हो गए। बताते चले कि अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव हीरापुर गोकल उर्फ नाबका में बीते कई दिन से गुलदार की मौजूदगी बरकरार थी। तीन दिन पहले गुलदार ने पशुशाला में घुस कर गाय के बछड़े को निवाला बना लिया था। घटना से भयभीत ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की थी। ग्रामीणों की मांग पर गुलदार...