बिजनौर, अगस्त 6 -- चंदक। कस्बा चंदक से भवानीपुर होते हुए भवानीपुर-बालावाली सड़क मार्ग पर कई कई फीट पानी भरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। इस कारण कई गांवों का आपस में संपर्क कट गया है। चंदक से होकर गांव सैफपुर बांगर उर्फ नाइवाला, भवानीपुर-बालावाली मार्ग पर कई कई फीट पानी भरा है। ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, गांव रायपुर बेरीसाल, पैरागी, गोपालपुर, बालावाली का आपस में संपर्क कट गया है। कुछ लोग जान की परवाह नहीं करते हुए पानी भरे मार्ग से आवागमन कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...