बिजनौर, जून 25 -- हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गांव हीमपुर दीपा में बारिश के पानी के निकासी को लेकर दबंगों ने ग्राम प्रधान व उसके पति के साथ लाठी डंडों से जमकर मारपीट की। मामला वैसे तो दस दिन पुराना है लेकिन इसकी वीडियो वायरल हुई तो हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि उसी दौराने दोनों पक्षों पर कार्रवाई हुई थी, अब किसी ने वीडियो वायरल कर दोबारा से मामला गर्माने का प्रयास किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गांव हीमपुर दीपा निवासी संजय कुमार की पत्नी ग्राम प्रधान है। बताया कि करीब 15 दिन पूर्व गांव प्रधानपति का अपने पड़ोसी से पानी की निकासी को लेकर विवाद हो गया था। इसमें कुछ ही देर में दोनों पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें एक व्यक्ति के परिवार ने ग्राम प्रधान और उस...