बिजनौर, सितम्बर 28 -- नहटौर। थाना नहटौर क्षेत्र के ग्राम सीकरी भोगपुर स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में शनिवार रात को अचानक हुए धमाके से हड़कंप मच गया। हादसे में चार लोगों के गंभीर रूप से घायल होने जानकारी मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। इसमे किशनपुर भोगी निवासी आशीष पुत्र पूरन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने आनन-फानन में उसे हल्दौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक महेंद्र पाल सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायल से पूछताछ की और घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...