बिजनौर, दिसम्बर 8 -- बिजनौर। बिजनौर जनपद के थाना नूरपुर क्षेत्र के गांव बाखराबाद उर्फ खटाई एवं गांव मिठाई के मध्य जंगल स्थित एक मंदिर के निकट रविवार रात एक गुलदार पिंजरे में फंस गया। स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग की टीम ने 26 नवंबर को यह पिंजरा लगाया था, जिसमें रविवार रात यह गुलदार कैद हुआ। सोमवार सुबह ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तेंदुए को अब वन रेंज कार्यालय चांदपुर ले जाया गया है, जहां उसके स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। उसके बाद उचित स्थान पर छोड़ने का निर्णय लिया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जंगल के आसपास गुलदार की मौजूदगी के संकेत मिल रहे थे, जिसके बाद उन्होंने वन विभाग से शिकायत की थी। वन विभाग द्वारा पिंजरा लगाए जाने के बाद गुलद...