बिजनौर, जून 5 -- नगीना स्थित अस्पताल में नर्स के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने झोलाछाप के खिलाफ एससी-एसटी और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार नगीना थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती नगर स्थित एक हॉस्पिटल में पिछले कुछ समय से नर्स का काम करती है। आरोप है कि मंगलवार रात उसके पेट में दर्द हो गया। यह बात अस्पताल में तैनात जितेंद्र को बताई गई। जितेंद्र ने उसको इंजेक्शन लगाया, जिससे वह बेहोश हो गई। आरोप है कि जितेंद्र ने बेहोश होने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती को होश आने पर इसका पता चला। युवती किसी तरह से गांव पहुंची और परिजनों को जानकारी दी। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर एससी-एसटी और दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में आरोपी जितेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज क...