बिजनौर, नवम्बर 22 -- बिजनौर। नहटौर रेलवे फाटक पर राहगीरों की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया। रेलवे ट्रैक पर फंसी कार को राहगीरों की मदद से हटाया गया तब जाकर आवागमन शुरू हुआ। शुक्रवार देर शाम रेलवे ट्रैक पर ट्रेन गुजरने के बाद जैसे ही फाटक खुला तभी एक कार नहटौर रेलवे ट्रैक पर बंद हो गई। इससे कार चालक के हाथ पांव फूल गए। बामुश्किल राहगीरों की मदद से ट्रैक पर फंसी कार को हटाया गया जिसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि ट्रैक पर कुछ देर बाद ही ट्रेन गुजरने वाली थी। वहीं, रेलवे ट्रैक पर फंसी कार की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि, हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...