बिजनौर, दिसम्बर 2 -- बिजनौर। शहर कोतवाली क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी रामलीला ग्राउंड में सोमवार देर रात उस समय अफरातफरी मच गई जब एक नशेड़ी युवक ने अपनी ही मां के परचून के खोखे में आग लगा दी। देखते ही देखते आग ने खोखे को अपनी लपटों में ले लिया और कुछ ही मिनटों में पूरा खोखा जलकर राख हो गया। कॉलोनी वासियों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोमवार देर नशे की हालत में घर पहुंचे युवक ने किसी बात को लेकर अचानक गुस्से में आकर रामलीला ग्रांउड वाले गेट की तरफ रखे अपनी मां के परचून के खोखे में आग लगा दी। आग लगाने के बाद वह मौके से फरार हो गया। घटना होते ही कॉलोनी के लोग शोर सुनकर बाहर निकल आए और आग बुझाने में जुट गए। लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर किसी तरह स्थिति काबू में की। हालांकि तब तक खोखे का अधिकांश सामान जलकर नष्ट हो...