बिजनौर, जनवरी 27 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव नवलपुर में सोमवार देर रात पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक को उसके साले ने गोली मार दी। घटना में जीजा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। गांव नवलपुर निवासी विशाल (22) की आठ माह पूर्व शादी हुई थी। बताया कि किसी बात को लेकर विशाल का अपने साले से विवाद चल रहा था। सोमवार रात विवाद से नाराज साले ने तमंचे से विशाल पर गोली चला दी। गोली लगते ही विशाल लहूलुहान होकर मौके पर गिर पड़ा। आरोपी मौके से फरार हो गया। परिजनों ने घायल को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और ...