बिजनौर, दिसम्बर 15 -- बिजनौर, संवाददाता धामपुर में सुभाष चौक पर दो गाड़ियों के बीच तेज रफ्तार रेस ने ईवनिंग वॉक पर निकले बुजुर्ग की जान ले ली। हादसे के बाद तेज गति से जा रही कार वहां खड़ी अनुबंधित रोडवेज बस में जा टकराई। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मुख्य डाकघर रोड पुरानी तहसील के पास रहने वाले 75 वर्षीय सतपाल सिंह खाना खाने के बाद ईवनिंग वॉक के लिए निकले थे। जब वह सुभाष चौक के पास पेट्रोल पंप पर पहुंचे तो पीछे से तेज गति से आई थार तथा एक कार चालक में रेस लगी हुई थी। कार चालक ने सामने जा रहे बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। अनियंत्रित कार सामने खड़ी बस में जा टकराई...