बिजनौर, जुलाई 22 -- बिजनौर। थाना मंडावली ने छात्रा से दुष्कर्म कर फरार चल रहे 25 हजार के इनामी ई-रिक्शा चालक को मुठभेड़ में गोली लगने के बाद घायल हालत में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से बाइक और तमंचा भी बरामद किया है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार 28 मई 2025 को एक किशोरी अपने गांव से नजीबाबाद कोचिंग के लिए ई-रिक्शा से निकली थी। चालक अरुण ने बैट्री बदलने के बहाने छात्रा को ग्राम राहतपुर खुर्द के किनारे एक बाग में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के पिता ने थाना मंडावली में मुकदमा दर्ज कराया था। इस प्रकरण में अरुण फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक ने उस पर Rs.25,000 का इनाम घोषित किया था। सोमवार रात मंडावली पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सबलगढ़-मंडैया संपर्क मार्ग स्थित नहर पटरी पर बाइक सवार आता दिखाई दिय...