मेरठ, अप्रैल 19 -- किरतपुर। तीन दिन पूर्व गांव कुम्हैड़ा में दुकानदार को तमंचे की बट मारकर घायल करने और दुकानदार पर कई फायर कर दहशत फैलाने के आरोपी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार की रात नहटौर रोड पर हनुमान धाम के पास पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी जबकि किरतपुर थाने का सिपाही सनी भी घायल हो गया। तीन दिन पूर्व गांव कुम्हैड़ा में दुकानदार कपिल कुमार की परचून की दुकान पर दो बाइक सवार युवकों ने पहुंचकर कुछ सामान खरीदा था। दोनों की दुकानदार से से किसी बात पर कहासुनी हो गई थी। इस पर दोनों युवकों ने तमंचे से फायर करते हुए दुकानदार को बट मारकर घायल कर दिया था। भागते समय एक युवक का मोबाइल मौके पर गिर गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की थी। घायल व्यापारी कपिल की ओर से एक आरोपी बद...