बिजनौर, अक्टूबर 9 -- बिजनौर-नूरपुर मार्ग स्थित एक ढाबे पर बुधवार रात उस समय अफरातफरी मच गई जब खाना खाने आए दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि मामला हाथापाई में बदल गया और देखते ही देखते धारदार हथियारों के साथ लाठी-डंडे भी चल पड़े। इसमे एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गयी, जबकि उसके फौजी भाई समेत दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेरठ रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, वाजिदपुर निवासी फौजी हिमांशु कुमार, जो भारतीय सेना में झांसी में तैनात है, अपने दो साथियों के साथ अभिषेक उर्फ सन्नी (24 वर्ष, पुत्र सुखवीर) और शिवम के साथ अट्टा मंदिर के पास स्थित ढाबे पर खाना खाने आया था। इसी दौरान थाना क्षेत्र के ही दूसरे गांव के कुछ युवक भी उसी ढाबे पर पहुंचे। मामूली कहासुनी ने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया। दोनों पक्...