बिजनौर, अक्टूबर 12 -- नजीबाबाद में शनिवार रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर साहनपुर पुलिस चौकी के पास अचानक पेट्रोलियम पदार्थ से भरा हुआ टैंकर आग का गोला बन गया। घंटों तक टैंकर में जोरदार धमाके होते रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से दोनों ओर का यातायात रोक दिया। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान टैंकर में 22000 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ भरा हुआ था। चालक और क्लीनर दोनों सकुशल बच गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी नितेश प्रताप सिंह थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बताया गया कि टैंकर नजीबाबाद से हरिद्वार की ओर जा रहा था। बताया गया कि रुद्रपुर से पेट्रोलियम पदार्थ लेकर टैंकर देहरादून जा रहा था। सहानपुर पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर हुई घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस प्रशासन द्वारा...