बिजनौर, जुलाई 13 -- हल्दौर। बिजनौर-नूरपुर मार्ग स्थित गांव पावटी के पास उस समय सनसनी फैल गई जब एक ट्रक कई घंटे से सड़क किनारे खड़ा मिला। ट्रक का जीपीआरएस सिग्नल लगातार एक ही स्थान पर दिख रहा था। चालक ने मालिक के फोन कॉल भी रिसीव नहीं किए। शक होने पर जब ट्रक मालिक मौके पर पहुंचा तो देखा कि चालक ड्राइविंग सीट पर मृत अवस्था में पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार बुंदू सिंह निवासी पीपलसाना थाना धामपुर शनिवार की शाम ट्रक में खाद लादकर बिजनौर से राजा के ताजपुर के लिए रवाना हुआ था। रास्ते में पावटी गांव के पास तेज बारिश के कारण चालक ने ट्रक को सड़क किनारे रोक दिया और उस पर तिरपाल डालने के बाद ड्राइविंग सीट पर आकर बैठ गया। कई घंटों तक ट्रक की लोकेशन एक ही स्थान पर दिखने पर ट्रक ...