बिजनौर, जनवरी 23 -- बिजनौर। शिवालाकलां थाना क्षेत्र में ट्यूशन पढ़ाने वाले एक शिक्षक पर नाबालिग छात्रा से अश्लील हरकतें करने और दुष्कर्म के प्रयास का गंभीर आरोप सामने आया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित 16 वर्षीय छात्रा पास के गांव स्थित एक निजी विद्यालय में कक्षा दस की छात्रा है। स्कूल की छुट्टी के बाद संबंधित शिक्षक नियमित रूप से उसके घर ट्यूशन पढ़ाने आता था। गुरुवार शाम निर्धारित समय पर वह ट्यूशन पढ़ाने आया। आरोप है कि पढ़ाई के बाद उसने अन्य बच्चों को घर भेज दिया और छात्रा को अकेला पाकर उसके साथ अश्लील हरकतें की तथा दुष्कर्म का प्रयास किया। छात्रा की चीख सुनकर उसकी बड़ी बहन वहां पहुंची और उसको बचाया। इस दौरान शिक्षक फरार हो गया। परिजन पीड़ित छात्रा को लेकर थाने पहुंचे। पिता की तहरीर पर ...