बिजनौर, जुलाई 1 -- बिजनौर। बढ़ापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक बाग में अधेड़ चौकीदार का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। नगर की सीमा से सटकर बहने वाली नकटा नदी के करीब स्व. अब्दुल हमीद का आम का बाग है जिसको उनके पुत्रों ने बछरायूं निवासी इरफान व मुकीम निवासी नौमी को दो साल के लिए ठेके पर दे रखा था। उक्त बाग में रखवाली के लिए मोहल्ला नौमी निवासी शीशराम (65) पुत्र माना सिंह को बतौर चौकीदार रख रखा था। मंगलवार सुबह सवेरे दोनों ठेकेदार ने अपने किसी आदमी को जब बाग से पन्नी लेने भेजा तो उसने मौके पर पहुंचकर देखा तो झोपड़ी में चौकीदार शीशराम का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ है तथा पैर जमीन पर घिसट रहे थे। उसने सूचना ठेकेदार इरफान व मुकीम को दी। सूचना पर दोनों मौके पर पहुंचे ...