बिजनौर, जून 4 -- हल्दौर। रोडवेज बस के चालक को नींद की झपकी आने के कारण बस सड़क किनारे पलट गई। इसमें चालक मामूली रूप से घायल हो गया। इस दौरान यात्रियों में हड़कंप मच गया। बिजनौर-नूरपुर मार्ग स्थित गांव पैजनिया और खासपुरा के बीच बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से बच गया। एक रोडवेज बस बरेली से बिजनौर जाते वक्त ड्राइवर को नींद की झपकी आने से सड़क किनारे पलट गई। हादसे में बस चालक मामूली रूप से घायल हो गया। सूचना पर कार्यवाहक थानाध्यक्ष बिजेंदर राठी, कस्बा इंचार्ज श्रीपाल सिंह, कांस्टेबल राजीव कुमार, प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे और चालक को उपचार के लिए भिजवाया। बस में सवार यात्रियों को दूसरी रोडवेज बस से रवाना किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...