बिजनौर, अक्टूबर 16 -- चांदपुर। चांदपुर थानाक्षेत्र के गांव किरतपुर में बुधवार देर रात बुजुर्ग की सोते समय सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने गांव के दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव किरतपुर निवासी अतुल कुमार पुत्र जयपाल सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि बुधवार देर शाम गांव के ही अवनीश उर्फ तारा सिंह और हर्ष कुमार गांव में शराब पीकर घूम रहे थे। बताया की गांव में रखे बिजली के ट्रांसफार्मर के पास उसके चाचा दीपक व पिता 65 वर्षीय जयपाल सिंह खड़े थे। दोनों आरोपी उनसे गाली गलौज करने लगे। ग्रामीणों ने दोनों को समझा बुझाकर घर भेज दिया था। अतुल कुमार ने बताया कि उसके पिता घर के बरामदे में चारपाई पर सो रहे थे। ...