बिजनौर, अगस्त 8 -- बिजनौर। थाना मंडावली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम श्यामीवाला में गुरुवार रात कुछ अज्ञात लोगों ने घर में सो रहे युवक की बेरहमी से हत्या कर डाली। इस निर्मम घटना से पूरे गांव और क्षेत्र में दहशत फैल गई। पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। श्यामीवाला गांव निवासी 32 वर्षीय अशोक पुत्र चंद्रपाल घर में सो रहा था। गुरुवार देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने सोते हुए अशोक पर हमला कर दिया जिसमें अशोक बुरी तरह से जख्मी होकर जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। दूसरे कमरे में उसके भाई, भाभी, बहन व मां सो रही थी। इससे पहले परिजन कुछ समझ पाते वारदात को अंजाम देकर आरोपी मुख्य दरवाजे से फरार हो चुके थे। युवक की मौत की खबर से पूरे श्यामीवाला गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पाते ही मंडावली थाना प्रभा...