बिजनौर, सितम्बर 25 -- क्षेत्र के गांव तारापुर में बीती रात गुलदार ने गाय के दो बछड़ों पर हमला कर मार डाला। सूचना पर पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग ने घटनास्थल के पास पिंजरा लगाने को कहा है। क्षेत्र के गांव तारापुर में बुधवार की रात गुलदार घुस आया। गुलदार ने सलीम के घर के बाहर बंधे गाय के बछड़े पर हमला कर दिया। बछड़े के चिल्लाने की आवाज सुनकर सलीम जाग गया और गुलदार को देखकर शोर मचाया। गुलदार के हमले में बछड़े की मौत हो गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीण लाठी डंडे लेकर गुलदार को खदेड़ने लगे। तभी गुलदार ने गांव के दूसरी ओर बुंदू के घर के बाहर बंधे बछड़े पर हमलाकर मार डाला। ग्रामीणों ने गुलदार के डर से रात जागकर गुजारी। सुबह होने पर पुलिस व वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर सीओ नगीना अंजनी कुमार चतुर्वेदी, थाना प्रभारी ...