बिजनौर, जुलाई 7 -- बिजनौर। शहर कोतवाली क्षेत्र में बीआईसी कॉलेज के पास रविवार देर रात उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब गाड़ी हटाने को लेकर भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष और एक कारोबारी पक्ष के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि एक पक्ष के काफी लोगों ने जिलाध्यक्ष की गाड़ी को घेर लिया और उनके साथी से मारपीट की। भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी भी दी गई। जिला अध्यक्ष ने दो नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने एक आरोपी को मौके से पकड़ लिया। रविवार देर रात भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रॉबिन चौधरी धामपुर से लौटते समय अपने मित्र तुषार मलिक को छोड़ने आवास विकास कालोनी जा रहे थे। जब वह बीआईसी कॉलेज के पास पहुंचे तभी आरा मशीन स्वामी खालिद व उसका भतीजा अब्दुल्ला और तीन अन्य अज्ञात लोगों ने उनकी कार को अपनी गाड़ी लगाकर जबरन रोक लिया।...