मेरठ, नवम्बर 28 -- बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र में गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजनों का आरोप है कि मृतका के ससुरालवाले गंम्भीर हालत में उसे मायके छोड़कर फरार हो गए। परिजन बेहतर इलाज के लिए गर्भवती को लेकर बिजनौर जा रहे थे, तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। मृतका के शव को लेकर परिजन नगीना पहुंचे। जहां तहसीलदार की मौजूदगी में मृतका के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया गया। आरोप है कि ससुराल वालों ने ममतेश को तेजाब पिला दिया और तबियत बिगड़ने पर उसे मायके छोड़ गए। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी जा रही है। पुलिस जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...