बिजनौर, अगस्त 2 -- शेरकोट। खेत पर जाने के लिए हाईवे पार कर रहे एक किसान को बाइक ने टक्कर मार दी जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम को तथा घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा। जानकारी के अनुसार मोहल्ला अचारजान निवासी विजयपाल सैनी पुत्र होरी सिंह 55 वर्ष शनिवार सुबह अपने खेत पर जा रहे थे। बताया जाता है कि शेरकोट-धामपुर मार्ग स्थित मनोकामना मंदिर के नजदीक जब वे सड़क पार कर रहे थे तो अफजलगढ़ से धामपुर की ओर जा रही बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वे सड़क पर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। बाइक सवार दोनों युवक भी घायल हो गए। बाइक सवार पीलीभीत निवासी बताए जा रहे हैं जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...