बिजनौर, जून 28 -- बिजनौर-नूरपुर मार्ग स्थित गांव धर्मपुरा के समीप शुक्रवार रात खड़े ट्रक में कार जा घुसी। हादसे में कार सवार हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। हेड कांस्टेबल अनुज वर्तमान में रामपुर के शाहबाद थाने में तैनात चल रहा था और सात दिन की छुट्टी लेकर अपने गांव आया हुआ था। थाना हीमपुर दीपा के गांव मारुपुर निवासी अनुज चिकारा पुत्र ऋषिपाल सिंह (34) जनपद रामपुर के शाहाबाद थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था। अनुज सात दिन के अवकाश पर अपने घर आया हुआ था और अपने परिवार के साथ बिजनौर में रह रहा था। शुक्रवार देररात 11 बजे अपने पैतृक गांव मारुपुर से बिजनौर लौटते समय अनुज की कार बिजनौर-नूरपुर मार्ग स्थित गांव धर्मपुरा के समीप खड़े ट्रक से टकरा गई। इसमें अनुज गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों व पुलिस ने तुरंत बिजनौर के निजी अस्पताल में भर्ती क...