बिजनौर, अक्टूबर 26 -- बिजनौर, संवाददाता । थाना किरतपुर क्षेत्र के बूढ़पुर गांव में शनिवार देर शाम शराब के ठेके पर बिना पैसे शराब न देने पर दो युवकों ने जमकर हंगामा किया और फायरिंग कर दी। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। सेल्समैन की तहरीर पर पुलिस ने दो के नामजद खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। थाना किरतपुर के गांव बूढ़पुर नैन सिंह स्थित देशी शराब के ठेके पर राजेंद्र पुत्र सतेंद्र सिंह निवासी ग्राम इस्लामपुर वेगा थाना कोतवाली देहात सेल्समैन के रूप में कार्यरत हैं। शनिवार की देर शाम ग्राम स्वाहैड़ी निवासी अनूप पुत्र सुदे और डब्बल उर्फ आशु पुत्र लाखन ठेके पर पहुंचे। दोनों ने उधार शराब मांगी। जिसपर सेल्समैन ने मना कर दिया। इस पर दोनों युवक भड़क गए और गाली-गलौज के सा...