बिजनौर, जुलाई 31 -- धामपुर नहटौर मार्ग पर बुधवार रात तेज रफ्तार अज्ञात कार से बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक पर सवार तीन युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। नहटौर थाना क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर निवासी राजू ,दीपांशु और संजीव बुधवार की देर रात धामपुर से बाइक से अपने गांव को लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक ढक्का कर्मचंद गांव के पास पहुंची तो सामने से आ रही तेज गति से एक अज्ञात कार ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक सड़क पर गिर गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को नहटौर सीएससी में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने राजू को मृत्य घोषित कर दिया, जबकि पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी...