बिजनौर, अगस्त 2 -- बिजनौर। धामपुर में कांवड़ यात्रा के चलते ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की अचानक हालत बिगड़ गई। साथी उन्हें सीएचसी ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। होमगार्ड की अचानक मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। गांव मकसूदाबाद थाना अफजलगढ़ निवासी मदनपाल सिंह पुत्र घसीटा सिंह होमगार्ड थे। वर्तमान में शेरकोट थाने में तैनात थे। बताया जाता है कि कांवड़ यात्रा के चलते उनकी ड्यूटी हाईवे स्थित धामपुर में राजपूताना रिसोर्ट के सामने अस्थाई प्वाइंट पर लगी थी। ड्यूटी करते समय शनिवार सुबह अचानक तबियत बिगड़ गई। उनके मुंह व नाक से खून आने के साथ ही खून की उल्टी भी होने लगी। ड्यूटी पर तैनात उनके अन्य साथियों ने घटना की सूचना अधिकारियों को देते हुए सीएचसी भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि ब्रेन हेमरेज ...