बिजनौर, फरवरी 15 -- रेहड़। खेत से निराश्रित पशुओं को खदेड़ते वक्त किसान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने हंगामा करते हुए आरोपी खेत स्वामी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं। उधर, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव मोहिद्दीनपुर निवासी किसान सुरेश सिंह पुत्र चन्द्रप्रकाश सिंह शनिवार तड़के गांव के नजदीक बादशाहपुर मार्ग स्थित अपने खेत से निराश्रित पशुओं को खदेड़ने गया था। पशुओं को भगाने के दौरान सुरेश सिंह का पैर पड़ोसी दिनेश कुमार के खेत में गुजर रही बिजली की लाइन पर जा पड़ा। तारों में करंट व खेत में पानी भरा होने के कारण सुरेश सिंह करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सुबह होने पर वहां से गुजर रहे राहगीरों द्वारा घटना की जानकारी हुई। आक्रोशित परिजनों ने हंगामा करते ...