बिजनौर, नवम्बर 27 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव स्वाहेड़ी बुजुर्ग में बुधवार शाम से लापता युवक का शव गुरुवार सुबह एनएच किनारे पीतम के ट्यूबवेल के पास एक पेड़ से लटका मिला। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। युवक का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के अनुसार दीक्षित बुधवार शाम करीब छह बजे घर से निकला था, जिसके बाद उसका कोई अता-पता नहीं लगा। रातभर परिजन और ग्रामीण तलाश में जुटे रहे। गुरुवार सुबह खेतों की ओर जाते समय कुछ ग्रामीणों की नजर पेड़ पर लटके शव पर पड़ी, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी। शहर कोतवाली की पैदा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्...