बिजनौर, जून 7 -- बिजनौर। ईद-उल-अजहा की नमाज क्षेत्र में शांतिपूर्वक संपन्न हुई। अकीदतमंदों ने ईदगाह में पहुंचकर नमाज पढ़ी तथा देश की तरक्की, शांति और खुशहाली की दुआ की। नगर स्थित ईदगाह में शनिवार सुबह 7 बजे शहर इमाम मुफ्ती मोहम्मद जाकी एजाज खान कासमी ने नमाज अदा कराई। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से कुर्बानी के दौरान वीडियो नहीं बनाने, खुले में कुर्बानी नहीं करने की अपील की। कहा कि कोई भी ऐसा कार्य न करे जिससे दूसरे लोगों को असुविधा न हो। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की व्यवस्था चाक चौबंद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...