बिजनौर, मई 11 -- चंदक/मंडावर। थाना मंडावर क्षेत्र के गांव शहवाजपुर में रविवार सुबह सरकारी नलकूप के पास आम के पेड़ पर एक युवक का शव फांसी पर लटका मिला। युवक के पैर आधे जमीन पर लगे हुए थे। परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है। सूचना पर सीओ बिजनौर थाना प्रभारी मंडावर, पुलिस बल व फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और गहनता से जांच की। थाना मंडावर क्षेत्र के गांव शहवाजपुर निवासी जयप्रकाश राजपूत का लगभग बत्तीस वर्षीय पुत्र वरूण का शव रविवार सुबह गांव के नजदीक सरकारी नलकूप के पास आम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतक के आधे पैर जमीन टीके थे, जिस कारण परिजन हत्या की आंशका जता रहे हैं। ग्रामीणों और पुलिस ने कहा कि शनिवार शाम युवक व उसकी पत्नी में झगड़ा हुआ था। सूचना पर पुलिस गई थी और मामला शांत होने पर पीआरवी पुलिस लौट आयी थी। मामले में सीओ बिजनौर ...