बिजनौर, अप्रैल 19 -- स्योहारा, संवाददाता। शुक्रवार रात आए आंधी तूफान में स्योहारा क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। मिलकियान में पचास साल पुराना खजूर का पेड़ और सहसपुर बस अड्डे पर खड़ा कई दशक पुराना पिलखन का पेड़ गिरने से लोग बाल-बाल बचे और बड़ा हादसा होने से टल गया। सहसपुर में रोड पर पेड़ गिर जाने से यातायात बाधित हो गया। बड़ी मुश्किल से पेड़ की साइड से छोटे वाहनों को निकालने की व्यवस्था की गई। आसपास के क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई जो 12 घंटे बीत जाने पर भी ठीक नहीं हुई। कई घरों की दीवारें और छज्जे क्षतिग्रस्त हो गए। वार्ड नंबर 16 के निवासी इकबाल रूमानी के घर का छज्जा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आरोप है कि न तो नगर पालिका और न ही बिजली विभाग की तरफ से अभी तक कोई कर्मचारी ठीक करने नहीं आया, जबकि पेड़ रोड पर पड़े होने की वजह से यातयात ...