बिजनौर, जून 13 -- बिजनौर। नूरपुर में मुरादाबाद मार्ग स्थित एक अस्पताल में दस दिन पूर्व नर्स के साथ अस्पताल संचालक ने बंधक बनाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। बुधवार रात पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया। नूरपुर थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवती कस्बे में मुरादाबाद मार्ग स्थित एक निजी अस्पताल में नर्स है। पीड़िता ने बुधवार रात पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि तीन जून को आरोपी अस्पताल संचालक हाशिम अंसारी ने उसे किसी बहाने से अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर बने अपने कमरे में बुलाया और उसे बंधक बना लिया। आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। आरोप है कि आरोपी ने उसकी एक वीडियो भी बना ली। घटना के बाद य...