बिजनौर, जुलाई 10 -- अनियंत्रित स्कूल बस पेड़ से टकराकर गड्ढे में गिरने से शिक्षिका सहित पांच बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गए, जबकि मामूली रूप से चोटिल चार बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद रिलीव कर दिया गया। बताया गया कि गुरुवार सुबह स्कूल बस भिक्कावाला से कादराबाद की ओर आ रही थी, जबकि एक अन्य स्कूल बस कादराबाद से कालागढ़ की ओर जा रही थी। इस दौरान कालागढ़ मार्ग स्थित चौहड़ वाला के समीप पंहुचते ही बस के सामने अचानक कोई दुपहिया वाहन आ गया। दुपहिया वाहन को बचाने के प्रयास के दौरान भिक्कावाला से आ रही बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराकर गड्ढे में गिर गई। पेड़ से टकराते ही बस के भीतर चीख पुकार मच गई। शोर शराबे की आवाज सुनकर घटना भारी संख्या में राहगीर इकट्ठा हो तथा बस में सवार बच्चों को बाहर निकाला। घटना स्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक दु...