बिजनौर, मई 16 -- रेहड। चालक को नींद की झपकी आने के कारण डंपर पुल की रेलिंग से जा टकराया। इससे रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में चालक घायल हो गया। रामपुर जनपद के गांव शाहबाद निवासी शाहीद अहमद एवीबी कंस्ट्रक्शन कंपनी चंदौसी में डंपर चालक है। शुक्रवार तड़के शाहीद अहमद रेत उताकर बिजनौर से काशीपुर (उत्तराखंड) लौट रहा था। एनएच 734 पर बनैली नदी पर चालक को नींद आने के कारण डंपर अनियंत्रित हो गया और रेलिंग तोड़ता हुआ उसका अगला हिस्सा पुल के नीचे लटक गया। चालक ने किसी तरह डंपर पर काबू पाया। इसी दौरान पीछे आ रहे उसी कंपनी के अन्य डंपर चालकों ने चालक शाहीद को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...