बिजनौर, नवम्बर 28 -- अपनी पत्नी को मायके छोड़कर वापस जाते समय दौलतपुर में अज्ञात वाहन से टकराकर बाइक सवार दिनेश की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। शुक्रवार सुबह अमरोहा जनपद के गांव छाई निवासी दिनेश 31 वर्ष पुत्र मूलचंद की बाइक मुरादाबाद हाईवे पर दौलतपुर में अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। सूचना पर दौलतपुर पुलिस चौकी कर्मियों ने गम्भीर अवस्था में उसे सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों के अनुसार वह गुरुवार रात अपनी पत्नी को मायके बिजनौर छोड़कर वापस गांव जा रहा था। सुबह लगभग छह बजे उसकी बाइक दौलतपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...