बिजनौर, दिसम्बर 3 -- मंगलवार देर रात दिल्ली से लौट रहे बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार देर रात पुलिस को सूचना मिली की चांदपुर-हल्दौर मार्ग स्थित शुगर मिल के पास सड़क पर बाइक सवार युवक घायल अवस्था में पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाएगा गया, जहां चिकित्सक ने बाइक सवार युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान आमिर अल्वी निवासी झालू थाना हल्दौर के रूप में हुई। बताया गया कि युवक बाइक द्वारा दिल्ली से घर लौट रहा था। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि युवक के मौत की सूचना परिजनों को दे दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। युवक की मौत से परिजनों में कोह...