बिजनौर, जून 19 -- नजीबाबाद में करीब 9:30 बजे मंडी के सामने नाले के किनारे कीचड़ में सना हुआ एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला जिसकी शिनाख्त इरशाद उर्फ बबली के रूप में हुई शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुरुवार को नजीबाबाद में मंडी के सामने नाले के किनारे सुबह 9:30 बजे कीचड़ में सना हुआ एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। पुलिस के अनुसार इरशाद उर्फ बबली पुत्र अब्दुल गनी निवासी मोहल्ला मुनीरगंज कस्बा व थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर उम्र करीब 55 वर्ष का शव कस्बा नजीबाबाद मंडी के सामने नाले के किनारे कीचड़ में सना हुआ मृत अवस्था में पाया गया है। आसपास के लोगों ने बताया गया कि मृतक नशा खोरी का आदी था। शव पर कोई चोट का निशान नहीं है । शव की पहचान करवा कर मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया। पंचायत नामा भरवा कर शवको पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। कोतवाल ध...