बिजनौर, दिसम्बर 31 -- धामपुर निवासी 11वीं का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिवार ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराकर छात्र की बरामद की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले में जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है। धामपुर में जीवन ज्योति अस्पताल के निकट रहने वाला 11वीं का छात्र देवांश पुत्र अरुण सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने संभावित स्थानों पर छात्र की तलाश की, परंतु अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है। परिजनों ने मामले में छात्र की गुमशुदगी दर्ज कराई है। उधर कोतवाल मृदुल कुमार सिंह का कहना है छात्र की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...