बिजनौर, जनवरी 4 -- क्षेत्र के ग्राम हल्दुआ माफी में रविवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब अज्ञात बदमाशों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। किसान की हत्या की जानकारी होने पर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना पर एएसपी पूर्वी, सीओ धामपुर व स्योहारा कोतवाल ने नाम मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को शांत किया। रविवार की सुबह करीब 10:30 बजे थाना स्योहारा के गांव हल्दुआ माफी निवासी 28 वर्षीय राहुल पुत्र सतपाल सिंह गन्ना क्रय केंद्र पर गन्ना डालकर अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में घात लगाए बैठे अज्ञात हमलावरों ने राहुल पर फायरिंग कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही स्योहारा थाना पुलिस मौके पर पह...