बिजनौर, मई 2 -- पूर्वानुमान अनुसार शुक्रवार सुबह मौसम ने करवट ली और तेज हवा के साथ आई बारिश ने लोगों को तेज गर्मी से राहत दी, लेकिन किसानों की चिंता भी बढ़ा दी। गेहूं और आम की फसल पर बारिश आफत बनकर बरसी। खेतों में काटी हुई गेहूं की फसल को नुकसान है। शुक्रवार सुबह से ही आसमान में अचानक काले बादल छा गए और कुछ ही देर में तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। देखते ही देखते बारिश तेज हो गई। मौसम में ठंडक जरूर घुल गई, लेकिन किसानों की चिंता बढ़ गई है। इसके अलावा चांदपुर क्षेत्र में सुबह करीब सात बजे बारिश शुरू हो गई थी जबकि नजीबाबाद में करीब साढ़े सात बजे बारिश शुरू हुई। इस समय खेतों में गेहूं की फसल पक कर तैयार है और किसान इसकी कटाई और गहाई में जुटे हुए हैं। बारिश की वजह से खेतों में खड़ी फसल बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गई है। वहीं आम की फसल को भ...