बिजनौर, अक्टूबर 29 -- गांव वाजिदपुर में मंगलवार को सास-बहू के विवाद ने एक दर्दनाक मोड़ ले लिया। घरेलू कलह से परेशान बहू रुचि ने घर से निकलकर पास के ही जंगल में पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। परिजन जब तक कुछ समझ पाते, वह मौत के मुंह में समा चुकी थी।सूत्रों के अनुसार, सास और बहू के बीच आए दिन झगड़े होते थे। मंगलवार को भी किसी बात को लेकर दोनों में तीखी कहासुनी हुई। इसी बात से आहत होकर रुचि घर से बाहर निकल गई और कुछ ही दूरी पर स्थित जंगल में जाकर पेड़ से लटक गई।जबकि परिजन यह सोचते रहे कि शायद वह अपने मायके चली गई होगी। उधर जंगल मे बकरियां चुगा रहे कुछ बच्चो ने महिला के शव को पेड़ से लटका देखा तो इसकी जानकारी गांव में दी।महिला का शव पेड़ से लटका होने की जानकारी मिलते ही रुचि के परिजनों सहित अन्य गांव वाले घटना स्थल की ओर दौड़ पड़...