बिजनौर, मई 1 -- रेहड़। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार दंपति घायल हो गया। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली नजीबाबाद निवासी सुधीर कुमार पुत्र सुखदेव सिंह अपनी पत्नी शालू के साथ गुरुवार सुबह बाइक से जसपुर (उत्तराखंड) से नजीबाबाद घर लौट रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग 734 पर गांव राजनगर और बनैली नदी के पुल के बीच उसी दिशा से आ रहा अज्ञात वाहन बाइक में टक्कर मारकर फरार हो गया। टक्कर लगने से बाइक सवार दंपति घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से पीएचसी कासमपुरगढ़ी में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने घायलों का प्राथमिक उपचार करके हायर सेंटर रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक किशन अवतार सिंह का कहना है कि इस संबंध में कोई तहरीर नहीं आई है।

हिंदी हिनà¥�दà¥�सà¥�तान à...